कोडरमा, दिसम्बर 18 -- झुमरी तिलैया। श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का दो वर्षीय कार्यकाल (2023-2025) पूर्ण होने पर 23 दिसंबर को मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक शाम छह बजे से शिव वाटिका में संपन्न होगी। इस बैठक में नए सत्र के लिए मंडल के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। मंडल के सचिव विक्की केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को अंग्रेसन भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण बैठक स्थल परिवर्तित कर शिव वाटिका निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...