कोडरमा, नवम्बर 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री हनुमान संकीर्तन का सप्ताहिक कीर्तन शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित सुरेश सोनकर के निवास स्थल पर भक्ति भाव के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया। इसके शुरुआत में मंडल के पुजारी विजय पांडेय ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर दरबार में देवताओं को पूजा स्थल पर पधारने का आवाहन किया गया। भजन की शुरुआत में मंडल के सदस्यों ने साझा हनुमान चालीसा व हनुमानाष्टक का पाठ किया। गणेश अभिवंदना के साथ भजनों के संकिर्तन का श्रीगणेश विजय सिंह ने सब में श्रेष्ट श्री गणेश जय जय ..बबलू सिंह ने दरवार हजारो है ऐसा दरवार कहा..राकेश राजपूत ने रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया.... भजन पर श्रद्धालु झुमते रहे। इसके अलावे विशाल सिंह नवीन सिन्हा,राजेश वर्मा आदि ने भी कई भजन प्रस्तुत ...