लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को धार्मिक आस्था का केंद्र कहे जाने वाले राधा कृष्ण मंदिर (ज्वाला मंदिर) स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ कराया गया, जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लिया।आयोजन की अगुवाई राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कन्नौजिया और नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार वैश्य बजरंगी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और बजरंग बली की जय के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अंशू वर्मा, अंकित वर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर महामंत्री प्रेमचंद ...