महाराजगंज, नवम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा के ग्राम पंचायत पिपरा तहसीलदार के खेल मैदान परिसर में श्री हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम धार्मिक माहौल में संपन्न हुआ। भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारी योगेन्द्र पांडेय ने कराया। इस दौरान श्री श्री नव हनुमान मंदिर समिति नव युवक दल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि गांव में बनने वाला बजरंगबली मंदिर भव्य और आकर्षक स्वरूप का होगा। नव युवक दल के कृष्णा निषाद ने कहा कि मंदिर निर्माण में पूरा गांव एकजुट होकर सहयोग करेगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धार्मिक स्थल श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन सके। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और पूरा वातावरण जय बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान कल्पनाथ गौड़, संतराम, अशोक, रामाशंकर,...