आदित्यपुर, फरवरी 16 -- गम्हरिया। श्री हनुमान मंदिर समिति पूंजीडूंगरी जगन्नाथपुर की बैठक अध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान आगामी 21 फरवरी को श्री हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बताया गया है कि 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से राम चरित मानस अखंड पाठ का शुभारंभ किया जाएगा। 22 को अखंड पाठ का समापन होगा। समापन में कन्या भोजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गौरी शंकर तिवारी, मिथलेश श्रीवास्तव, सचिव अमरेश कुमार ईश्वर, कोषाध्यक्ष डी सत्यनारायण, सह कोषाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, सलाहकार ओ पी गुप्ता, शिवेंद्र मणि झा समेत कई वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...