कन्नौज, अप्रैल 13 -- कन्नौज। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को मंदिरो में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाकर हवन ,पूजन कर उनका श्रंगार किया गया। इसके साथ ही कई मंदिरों में सुंदर काण्ड और भण्डारे के आयोजन किये गये। भक्ति गीतों से वातावरण भक्ति मय रहा। शहर के श्री बाला जी मंदिर तिर्वा क्रासिग सराय मीरा में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाकर पूजन कर श्रृंगार किया। गया। श्री बाला जी महाराज आर्दश सेवा सामिति के विष्णु कुमार शुक्ला ने आरती की। प्रवन्धक हिमाशु शुक्ला, पवन दुवे, आशीष दुवे, प्रिंस श्रीवास्तव, कमलेश दुवे, रंजन दुवे समेत तामाम भक्त मौजूद रहे। आचार्य प्रदीप कुमार दीक्षित ने पूजन संम्पन कराया। शाम को श्री बाला जी महाराज आर्दश सेवा सामिति द्वारा सुंदर काण...