गढ़वा, अक्टूबर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। श्रीजानकी बाग नवादा के प्रांगण में मंगलवार की शाम श्री हनुमान चालीसा-पाठ का साप्ताहिक आयोजन किया गया। यह आयोजन अब प्रत्येक मंगलवार शाम को नियमित रूप से संपन्न होगा। उक्त अवसर पर पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ''स्वर्गीय'' ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार भरने और उनके अंदर भारतीय संस्कृति को पल्लवित-पुष्पित करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को साप्ताहिक पाठ में अवश्य लाएं। श्रीजानकीबाग पूजा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंदेल ने कहा कि इस पवित्र और उद्देश्यपूर्ण आयोजन में सभी की सहभागिता होगी ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। वार्ड सदस्य मनोहर कुमार ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए हर प्रकार की व्यवस्था करवाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा...