देवघर, सितम्बर 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। आगामी श्री हनुमान कथा के सफल आयोजन को लेकर रविवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विष्णु कांत झा ने की। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण कर कार्यभार सौंपा गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जय श्री हनुमान कथा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है। जिसके सफल संचालन के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार भोजन व्यवस्था का दायित्व मोहन प्रसाद बरनवाल को सौंपा गया। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार मिश्रा को दी गई। सफाई व्यवस्था का दायित्व अमित कुमार को सौंपा गया। बिजली व्यवस्था का कार्यभार पिंटू र...