छपरा, मई 19 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के बलेसरा गांव स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में सोमवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ के लिए भव्य कलश-यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ मंडप से की गई। घोड़े व बैंड-बाजे के साथ निकली कलश-यात्रा में शामिल होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर सरयू नदी के प्रसिद्ध मांझी रामघाट पर पहुंचे। यज्ञाचार्य पंडित आशीष पांडेय के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने विधिवत जलभरी की। उसके बाद वे कलश में पवित्र जल लेकर धरहरा-सन्यासी बाजार, अलियासपुर, बनवार होते हुए पुन: अनुष्ठान-स्थल पर पहुंचे। कलशयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जय श्रीराम के जय-घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। अनुष...