सीवान, जून 27 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पंचायत के छितौली गांव में गुरुवार को छह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ की शुरुआत के लिए कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत हनुमान गढ़ी मंदिर से हुई। मंदिर दाहा नदी के किनारे स्थित है। यात्रा में सैकड़ों कन्याएं और सुहागिन महिलाएं शामिल हुईं। सभी ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। कलश यात्रा मेंहदार स्थित कमलदास सरोवर तक पहुंची। वहां आचार्य सुजीत तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन हुई। इसके बाद सभी ने कलश में जल भरा। फिर यात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ यज्ञ स्थल की ओर रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...