छपरा, अक्टूबर 6 -- शहर का सबसे भव्य धार्मिक आयोजन, 11 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम समारोह के अंतिम दिन 20 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी फोटो- शहर के श्रीमारूति मानस मंदिर में स्थापित श्रीहनुमान जी की भव्य प्रतिमा छपरा, हमारे प्रतिनिधि। छपरा शहर का सबसे भव्य धार्मिक आयोजन श्री हनुमत जयंती समारोह इस वर्ष 9 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। श्री मारुति मानस मंदिर एवं श्री आंजनेय दिव्य दृष्टि लोक परिसर में आयोजित होने वाला यह 11 दिवसीय कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और संत वाणी के अमृत से सराबोर रहेगा। इस वर्ष समारोह का 58वां वार्षिक अधिवेशन मनाया जाएगा। समारोह को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार भी देशभर से ख्यातिप्राप्त संत-महात्माओं के प्रवचन, श्रीरामचरितमानस का नवाह्न पाठ, अखंड संकीर्तन, भंडारा, शोभ...