सीवान, मार्च 10 -- पचरूखी, एक संवाददाता। प्रखंड के पपौर गांव में रविवार को तीन दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए जलभरी कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पपौर गांव स्थित यज्ञ स्थल से शुरू होकर मटुकछपरा और बैसाखी के रास्ते रकिसहा पोखरा पर पहुंचा। जहां पूजा अर्चना के बाद करीब 11 सौ महिलाओं और युवतियों ने कलश में जलभरी किया। ततपश्चात शोभायात्रा गांजा-बजा के साथ गोसाई छपरा के रास्ते वापस पपौर गांव स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचा। जहां विद्वान आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस बीच जय हनुमान और जय शिव के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। यज्ञाचार्य पण्डित श्री रमाशंकर शुक्ल ने बताया कि महायज्ञ 9 मार्च से 11 मार्च तक चलेगी। 11 मार्च को पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण के साथ जागरण और भंडारा का आ...