गाजीपुर, सितम्बर 28 -- गाजीपुर। मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से 27-28 सितंबर को देशभर में सेवा स्वच्छता पखवाड़ा तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में श्री हंस योग आश्रम, महुआबाग की ओर से दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। अभियान में महात्मा सत्यषोधानंद, ओमप्रकाश यादव, सुखियानंद, साध्वी दयावंती बाई सहित सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। आश्रम से शुरू होकर अभियान जिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय होते हुए गंगा तट स्थित शिव मंदिर तक चला। विश्व नदी दिवस पर गंगा तट पर समापन हुआ। महात्मा सत्यषोधानंद ने कहा कि बाहर की सफाई झाड़ू से और मन की सफाई भजन व सत्संग से होती है। अंत में सभी को सतत सेवा की शपथ दिलाई गई। संचालन डा. संतोष यादव ने किया और आभार उमेश सिंह ने व्यक्त किया। -

हिंदी हिन्दुस...