हरिद्वार, अगस्त 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री स्वामी भूमानंद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. अभिषेक राय ने घुटनों के ऑस्टियो आर्थराइटिस के कारण, लक्षण, बचाव और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय रहते पहचान और सही इलाज से मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं। डॉ. अनुपम शर्मा ने कैल्शियम के महत्व और इसकी कमी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने लोगों को रोजाना व्यायाम करने, पर्याप्त धूप लेने और पौष्टिक आहार अपनाने की सलाह दी, ताकि हड्डियां मजबूत बनी रहें। अस्पताल प्रशासन ने इस मौके पर लोगों से समय-समय पर जांच कराने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...