बरेली, अगस्त 26 -- प्रभात नगर स्थित श्री सोमनाथ मंदिर में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कीर्तिनगर से मंदिर तक निकली कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। डमरू, ढोल-नगाड़ों और राधे कृष्ण के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कथा वाचन वृंदावन धाम से पधारे आचार्य योगी शंभूनाथ महाराज कर रहे हैं। आयोजन प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7:30 बजे तक होगा। मुख्य यजमान प्रवीन अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, प्रियंका अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रस्ट के अमर सिंह, आशुतोष गोयल, भुवनेश अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...