गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। शहर की सबसे पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने मंगलवार को भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई। ठाकुरद्वारा मंदिर से गणेश शोभायात्रा शहर के बाजारों से निकली। शोभायात्रा में ऑपरेशन सिंदूर पर झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी की गणेश शोभायात्रा मंगलवार शाम को ठाकुरद्वारा मंदिर से शुरू हुई। इससे पहले रामलीला मैदान में कमेटी अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री नरेश अग्रवाल, उस्ताद अशोक गोयल आदि पदाधिकारियों ने गणेश पूजा कर लीला मंचन का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में 35 झांकी, पांच बैंड, तीन नपीरी, चार ताशे शामिल रहे। शोभायात्रा दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, अग्रसेन बाजार, अनाज मंडी से घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। बाजार में व्यापारियों एवं नगर वा...