आरा, नवम्बर 30 -- -प्रवचन में मानस पाठकर्ता ने कहा-श्रीराम व रावण में अधर्म व धर्म के बीच युद्व -वृन्दावन से पधारे श्री प्रेममूर्ति प्रदीप जी महाराज ने श्रीकृष्ण के लीलाओं पर प्रकाश डाला आरा। श्री सीताराम विवाह महोत्सव महावीर स्थान रमना मैदान में राष्ट्रीय महिला परिषद माचा स्वामी महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित महोत्सव के आठवें दिन सुबह में अविवाहित देवी देवताओं का वैदिक रीति से पूजन ज्योति पाठक व अनीस मिश्रा ने कराया। इसके बाद श्री रामचरित्र मानस पाठकर्ता शशि भूषण जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम और रावण में युद्ध नहीं बल्कि अधर्म और धर्म की युद्ध हुआ। अधर्म शुरू में धर्म पर हावी रहता है पर एक दिन अधर्म हार जाता और धर्म जीतता है। सो संसार मेरी धर्म पर चलता है उसे शुरू में कष्ट होता है लेकिन अंत में विजय उसकी ही होती है।...