आरा, नवम्बर 28 -- आरा। निज प्रतिनिधि श्री सीताराम विवाह महोत्सव महावीर स्थान रमना मैदान में राष्ट्रीय महिला परिषद माचा स्वामी महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीसीता राम विवाह महोत्सव के छठे दिन सुबह के समय ज्योति पाठक, अनीस मिश्रा ने वैदिक रीति से पूजन कराया। इसके बाद श्री रामचरित्र मानस पाठकर्ता शशि भूषण ने पाठ क़े माध्यम से माता सीता हरण प्रसंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जटायु ने गिद्ध होते हुए भी धर्म का साथ दिया। सीता हरण कर के रावण जब आकाश मार्ग से जा रहा था तब गिद्ध राज जटायु ने देखा और रावण जैसे पराक्रमी से युद्ध किया। उसने अपने जीवन को धर्म के लिए न्योछावर कर दिया। इस कलयुग में रोज युवती का अपहरण हो रहा है, लेकिन कोई आवाज नहीं उठा रहा है। दोपहर में श्रीधाम वृन्दावन धाम से पधारे प्रेममूर्ति प्रदीप जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा ...