बेगुसराय, जून 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। खिलाड़ियों के सम्मान में बिहार सरकार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी घोषणा को धरातल पर उतारकर हर पंचायत में खेल मैदान का काम पूरा करे। उपर्युक्त बातें श्री सीताराम राय उच्च विद्यालय राजौड़ा में लगोरी खेल में जीते हुए राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह घोषणा की था कि हर पंचायत में एक खेल का मैदान दिया जाएगा। कई जगहों पर खेल मैदान का शिलान्यास किया गया। लेकिन, ज्यादातर जगहों पर निर्माण का कार्य ठप है। एआईएसएफ जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान संयुक्त रूप से कहा कि लगोरी खेल बहुत ही कम बजट का खेल है। इससे बच्चों का शारीरिक औ...