मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान भव्य आयोजन किया गया। श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का अष्टान्हिका महापर्व में विशेष महत्व होता है, जिसमें आठ दिन तक जिनेन्द्र देव की पूजा की जाती है। मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विधान समस्त सिद्धों की आराधना का एक मंडल है, जिसमें भाव विशुद्धि के साथ पूजा करने से घर गृहस्थी के पाप नष्ट होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहलना मंदिर के साथ ही नगर के अन्य जैन मंदिरों में भी विधान का आयोजन किया गया है। श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान 11 जुलाई को हवन के साथ संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...