नवादा, मई 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। संप्रति समंतभद्र श्रमण 108 मुनि श्री विशल्य सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से नवादा जिला मुख्यालय स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर के श्री 1008 महा सिद्धिकारक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ महोत्सव का पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रविवार को प्रातः दिगम्बर जैन मंदिर में जिनेंद्र प्रभु का मंगल अभिषेक व शांति धारा के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद जैन मंदिर से स्थानीय जैन समाज की महिलाओं ने मंगल कलश के साथ घटयात्रा निकाली। घटयात्रा में रजनी काला, लक्ष्मी जैन, मधु जैन, आशा बड़जात्या, ममता काला, रजनी पांड्या, विनीता बड़जात्या, वीणा जैन, सपना गंगवाल व मेघा गंगवाल सहित भारी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल थे। नगर के प्रमुख मार्गों पर परिभ्रमण के पश्च...