सहारनपुर, अप्रैल 8 -- सहारनपुर। श्री सालासर बालाजी हनुमान धाम में श्री रामनवमी के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मूल पाठ वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक पूजा और विधि विधान के साथ श्री रामचरित मानस का पाठ किया गया। उज्जैन से आये राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सुदर्शन महाराज का हे री सखी मंगल गाओ री भजन पर नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। पंडित अभिषेक कृष्णात्रे ने कहा कि भगवान राम सभी के हैं। भगवान राम का चरित्र हमे सामाजिक जीवन जीने का तरीका सिखाता है। कलयुग में भगवान राम नाम का सिमरन करने मात्र से ही हनुमान जी की कृपा उसे व्यक्ति पर बरसती है उसके सारे दुख, दर्द ,पीड़ा सब हनुमान जी हर लेते हैं। काशी से आए ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधान से आरती कराई गई। दरअसल 12 अप्रैल तक चलने वाले इस विशाल अष्टोत्तर सत् महायज्ञ में य...