पटना, दिसम्बर 28 -- श्री सालासर बालाजी परिवार के बैनर तले रविवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह, श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ ध्वजा शोभायात्रा में शामिल हुए। अशोक नगर स्थित नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से शोभायात्रा दिनकर गोलंबर स्थित महाराणा प्रताप भवन तक निकाली गयी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। इस दौरान श्रद्धालु सालासर बालाजी के जयकारों और भजनों के साथ भक्तिमय रहा। महिलाएं 'मेंहदीपुर वाले ने कमाल कर दिया, जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।' जैसे भजन के बोल पर झूमते रहे। वहीं शाम में महाराणा प्रताप भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायिका मोना मेहता (फतेहाबाद, हरियाणा) एवं राम कुमार लख्खा (गाजियाबाद) ने एक से बढ़कर एक भजन से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने 'सालासर के बालाजी, बिगड़ी...