जमशेदपुर, अगस्त 18 -- जमशेदपुर| साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के तत्वाधान में श्री कृष्णा जन्मास्टमी धूम धाम से मनाया गया I पूजन में श्री गणेश वंदना से पूजन का प्रारंभ हुआ तत्पश्चात नवग्रह पूजन, नवग्रह हवन, ष्णा पंचामृत अभिषेक, श्री कृष्णा स्तोत्र पाठ, श्री कृष्णा पुष्पार्चनं, श्री कृष्णा प्राकट्य आरती, दिव्य अभिषेक, दिव्य श्रृंगार, दिव्य आरती जैसे वभिन्न अनुष्ठान के साथ पूजन का समापन हुआ। जन्माष्टमी पूजन अनुष्ठान यजमान चन्द्रशेखर सिंह सपत्नी रीना सिंह के उपस्थिति में हुआ I सम्पूर्ण पूजन अनुष्ठान पंडित नन्द लाल मिश्र एवं पंडित सुजीत कुमार पाठक के देख रेख में हुआ I झुलन सेवा समापन के बाद भगवन श्री कृष्ण की भव्य आरती की गयी एवं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री शिवालय में श्री राधे कृष्ण के दरबार को विशेष रू...