सहारनपुर, जनवरी 1 -- बेहट रोड स्थित श्री साईं सिद्ध पीठ मंदिर में नववर्ष का उत्सव गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल बाबा का स्नान 21 सुगंधित द्रव्यों से कराया गया, जिसके उपरांत उन्हें आकर्षक वस्त्रों से सुसज्जित किया गया। धूनी पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें असंख्य श्रद्धालुओं ने बाबा की भोजन प्रसादी ग्रहण की। दोपहर 12:30 बजे से साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्त भजनों पर भावविभोर होकर झूमते नजर आए। मंदिर परिसर में साईं भक्तों द्वारा भव्य और सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं की गई थीं। मंदिर के ट्रस्टी विनीत कर्णवाल एवं अल्का कर्णवाल ने बताया कि साईं मंदिर प्रांगण में महाकाल, पंचमुखी हनुमान एवं खाटू श्याम की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा शीघ्र ही की जाएगी। साथ ही मंदिर भवन का निर्माण कार्य भी...