सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर बेहट रोड स्थित श्री साईं सिद्ध पीठ मंदिर में 22वां वार्षिकोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर श्री साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। प्रातः कालीन मंगल स्नान के साथ बाबा को भव्य वस्त्रों से श्रृंगारित किया गया, जिसके बाद मंदिर प्रांगण में धूनी पूजन और विशेष आरती संपन्न हुई। बाबा की भव्य पालकी को विशेष रूप से सजाया गया और उसका पूजन मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई एवं मंदिर ट्रस्टी विनीत कर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया। पूजन के पश्चात पंडित आनंद मिश्रा द्वारा नारियल तोड़कर और रणसिंहा की मधुर धुन पर पालकी यात्रा का शुभारंभ किया गया। ढोल की गूंज और भक्ति में झूमते श्रद्धालुओं के साथ बाबा की पालकी श्री द्वारका माई से निकलकर चावड़ी जी तक गई, जह...