काशीपुर, मई 12 -- विज्ञापन से संबंधी खबर फोटो जसपुर। विश्व नर्सिंग दिवस पर महुआडाबरा के श्री साईं नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नाटक से फ़्लोरेंस नाइटिंगल को याद किया। चेयरमैन राजकुमार सिंह ने इस दौरान केक काटा। बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने इमरजेंसी में उपचार की जानकारी दी। यहां छात्रा प्रिंसी, कल्पना, सुहानी, नेहा अनुराधा, रश्मि ने अलग अलग राज्यों के नृत्य पेश किए। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने छात्राओं से कहा कि नर्स बनने के बाद मरीजों के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यहां अवनीश कुमार, अलसीबा लॉरेंस, प्रतिभा, रेनू, साक्षी, नीलम हिमांशु, रिपुदमन, नईम प्रधान, संजय राजपूत, गजेंद्र चौहान और सर्वेश रहे। 13 जेएसपी 01 जसपुर के श्री साईं कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान विधायक, चेयरमैन औ...