रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। कचहरी रोड स्थित पंचवटी प्लाजा के प्रसिद्ध थोक वस्त्र प्रतिष्ठान श्री साईं दरबार में आगामी लग्न और त्योहारों के सीजन को देखते हुए साड़ियों और रेडिमेड परिधानों का नया कलेक्शन लाया गया है। संचालक ने बताया कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए देश के चुनिंदा केंद्रों से विशेष डिजाइनर साड़ियों का संग्रह मंगाया गया है। इस कलेक्शन में लाइटवेट शिफॉन हैंडवर्क, डिजाइनर पार्टीवियर, बॉलीवुड कलेक्शन, प्योर सिल्क, तसर सिल्क, डिजाइनर नक्काशी जरदोजी, प्योर बंधेज, कॉटन प्रिंटेड, तांत और सुपरनेट साड़ियां मुख्य आकर्षण हैं। इसके अलावा, लगन के दौरान लेन-देन के लिए भी कम कीमत की साड़ियों का विस्तृत स्टॉक होलसेल दामों पर उपलब्ध कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...