पटना, सितम्बर 7 -- श्री साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल की ओर से ऊर्जा भवन में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर स्पर्श 2025 नामक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। कार्यक्रम में हेल्थकेयर और फिजियोथेरेपी क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों, विशेषज्ञों, छात्रों और पेशेवरों ने भाग लिया। डॉ. अली ईरानी, डॉ. शबनम अग्रवाल, डॉ. वीपी गुप्ता तथा डॉ. नितेश बंसल ने फिजियोथेरेपी के पुनर्वास, निवारक स्वास्थ्य देखभाल तथा रोगी कल्याण में बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर 'ग्लोबल हेल्थ परिदृश्य में फिजियोथेरेपी विषय पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...