कानपुर, दिसम्बर 5 -- मैथा ब्लॉक क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव में स्थित श्री सांवरा श्याम मंदिर के मंदिर निर्माण के लिए आचार्यों की देखरेख में मंत्रोच्चारण के पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। मैथा क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव में स्थित सबका सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा श्री सांवरा श्याम मंदिर के संस्थापक राजेश त्रिवेदी ने बताया कि 12 मार्च वर्ष 2023 को अखंड ज्योति जलाकर मंदिर की स्थापना हुई थी। अभी तक अस्थाई मंदिर में बाबा खाटू श्याम विराजमान हैं। भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ। करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि से प्रस्तावित मंदिर निर्माण के लिए आचार्यों की देखरेख में विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। राजस्थान भरतपुर के वास्तुविद सोमपुरा,पं.कैलाश शर्मा व शिल्पक...