बोकारो, सितम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास मु. थाना क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम स्थित मंदिर से सात सितंबर रात दानपेटी की चोरी कर ली गई है। चोर मंदिर का दानपेटी उखाड़ कर चुरा ले गये। इस संबंध में आश्रम की ओर से आठ सितंबर को चास मु. थाना प्रभारी प्रकाश मंडल को लिखित सूचना दी गयी। लेकिन थाना प्रभारी ने अब तक आश्रम को चोरी की शिकायत की रिसींविग नहीं दी, न बताया जा रहा है कि मामला दर्ज हुआ या नहीं। आश्रम के बोकारो शाखा के संयुक्त मंत्री रास बिहारी ने बताया कि आश्रमवासी पूर्णिमा की रात्रि में हवन के बाद सो गये थे. इसके बाद आश्रम की चहारदीवारी फांद कर चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. सुबह घटना की जानकारी मिली। दानपेटी को 21 सितंबर स्थापना दिवस के मौके पर खोला जाता है। इससे पूर्व ही चोरी की घटना हो गयी। आश्रम के लोगों ...