लातेहार, जनवरी 21 -- लातेहार, हिटी। लातेहार ,बालूमाथ ,मनिका,बरवाडीह,बारियातू समेत कई प्रखंडों के थाना परिसर में श्री सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सदर थाना परिसर में बुधवार को सीओ नंदकुमार राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर प्रशासक राजीव रंजन एवं सदर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। बरवाडीह थाना में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ लवकेश सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक सिंह और थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने अपराह्न तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक हरहाल में प्रतिमा विसर्जन करने की अपील पूजा समिति से की है। कहा कि विलम्ब से विसर्जन करने पर काफी परेशानी होती है। पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। बारियातू में बीडीओ अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता म...