हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग प्रतिनिधि डॉ पंकज जैन के रचित पुस्तक ले छलांग का भव्य विमोचन राजकुमार जैन अजमेरा ने किया। आयोजकों का विचार था कि श्री सम्मेदशिखरजी जो एक सुदूरवर्ती गांवों से घिरा क्षेत्र है यहां का पावन वातावरण इस विमोचन समारोह को और भी विशेष बनाता है। डॉ पंकज जैन जो इस पुस्तक के लेखक हैं उन्हे इस पुस्तक के लिए जैन धर्म के कई गुरुओं, मुनि महाराज और आर्यिका माता जी का आशीर्वाद प्राप्त है। जो पुस्तक की आध्यात्मिक और सामाजिक महत्ता को और बढ़ाता है। आयोजकों का मानना है यह तीर्थस्थल न केवल आध्यात्मिक शांति का केंद्र है, बल्कि प्रेरणा, ज्ञान और सामाजिक-आर्थिक विकास का स्रोत भी है। इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट और प्रेरक संदेश है की डर को त्यागें, आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाएँ, और अपने सपनों को साकार करें। जानकारी के अनुसार पुस्तक ...