शामली, दिसम्बर 17 -- थानाभवन नगर के मेन बाजार में स्थित जगन्नाथ मंदिर बाला जी धाम में श्री सनातन शिव शक्ति हनुमान मंडल के तत्वाधान में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में बोलते हुए कथावाचक राज राजेश्वर महाराज ने कहा सुंदरकांड का पाठ, और राम-सीता नाम का स्मरण करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं, आत्मविश्वास बढ़ता है और सुख-शांति मिलती है; इसके लिए मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष होता है और भोग, दीपक, और सात्विक जीवन से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं,ओर प्रभु से मिलन का मार्ग सुगम होता है महाराज जी ने कहा संसार में कोई अपना नहीं' यह दुनिया क्षणभंगुर है, रिश्ते और भौतिक चीजें बदलती हैं, और अंततः हर कोई अकेला है; सच्चा अपनापन और स्थायी सुख केवल स्वयं की आत्मा (परमात्मा) से जुड़कर प्राप्त होता है, जो हमें संसार के मोह और दुखों से मुक्ति दिलाता है, क्योंकि ईश...