रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- रुद्रपुर। श्री सनातन धर्म सभा के संचालित पर नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (श्याम सिंह बाग) में रविवार को तुलसी विवाह पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भक्तों ने भाग लेकर धार्मिक माहौल को भावमय बना दिया। तुलसी विवाह का आयोजन पंडित पुरुषोत्तम शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, इसके बाद महिला मंडल की सदस्यों ने सुंदर भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। मंदिर परिसर में लक्ष्मी-नारायण भगवान की भव्य झांकी सजाई गई। इसे देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे। श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और हरि नाम संकीर्तन के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ विधि-विधानपूर्वक संपन्न कराया गया। विवाह के पश्चात श्रद्धालुओं...