बरेली, नवम्बर 24 -- श्री सनातन धर्म मंदिर पंजाबी कॉलोनी मॉडल टाउन में श्री खाटू श्याम बाबा कथा का रविवार को समापन हो गया। विश्राम दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी हेमलता शास्त्री ने श्री खाटू श्याम जी की कथा को विस्तार से बताते हुए कहा कि वनवास के दौरान पांडव की कथा को सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक के अद्वितीय बलिदान से प्रसन्न होकर उन्हें कलियुग में श्याम नाम से पूजे जाने का वरदान दिया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक योगदान पर भी प्रकाश डाला तथा हर घर में भगवा ध्वज लगाने की अपील की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल एवं अर्बन बैंक के अध्यक्ष श्रुति गंगवार मौजूद रहीं। कथा में अध्यक्ष राकेश नरूला, नवीन आनंद, बृजमोहन कक्कड़, जयदीप चांदना, गुलशन गुलाटी और संजीव चांदना आदि का य...