जमुई, सितम्बर 20 -- गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर के श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत त्रिपुर सुंदरी मंदिर तालाब के निकट जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस कड़ी में शुक्रवार को पतसंडा पंचायत के महादलित टोला में संगठन के आध्यात्मिक कॉर्डिनेटर बलराम साव के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आध्यात्मिक कॉर्डिनेटर बलराम साव ने कहा कि साईं बाबा के बताए आदर्शों पर चलकर हम समाज के हर जरूरतमंद तक सेवा का संदेश दे रहे हैं। यह केवल भोजन वितरण कार्यक्त्रम नहीं बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि आगामी 23 नवंबर को साईं बाबा के सौवें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जिले में नारायण सेवा कार्यों की श्रृंखला चल ...