जमुई, नवम्बर 10 -- गिद्धौर, निज संवाददाता श्री सत्य साईं सेवा संगठन जमुई के तत्वावधान में श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 24 घंटे का अखंड ग्लोबल भजन कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार शाम 6 बजे साईं नाम की गूंज के साथ हुई और रविवार शाम 6 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ। इस दौरान वातावरण साईं भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि अखंड ग्लोबल भजन का आयोजन विश्वभर में एक ही समय पर किया गया। सभी देशों में साईं भक्तों ने एक साथ इसकी शुरुआत की और एक साथ समापन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस का आध्यात्मिक उत्सव है, बल्कि समाज में सेवा, प्रेम, करुणा और एकता के संदेश को भी सशक्त करता है। साईं ...