चक्रधरपुर, नवम्बर 23 -- चक्रधरपुर । भगवान श्री सत्य साईं बाबा का शताब्दी जन्मोत्सव के पवन अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति चक्रधरपुर के तत्वाधान में विविध कार्यकम आयोजित किए जा रहे है। रविवार को इस उपलक्ष्य में समिति परिसर से एक नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। नगर संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन करते हुए रेलवे कॉलोनी।का भ्रमण किया। इसके पश्चात समिति परिसर में जिला अध्यक्ष राजीव रंजन प्रधान, सेवा के गौतम प्रसाद मंडल एवं पी वी गिरी , विजय सहित अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा ध्वजा रोहन किया गया। इसके बाद मंदिर में सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।।दोपहर को मंदिर परिसर में प्रसाद सेवन और नारायणों के बीच कम्बल वितरण किया गया। श्री सत्य साईं के शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर चक्रधर...