बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव वर्ष के अवसर पर प्रशांतिनिलयम (आंध्र प्रदेश) से भारतवर्ष के लिए रवाना हुआ 'श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ' सोमवार को बरेली में पहुंचेगा। यह रथ 15 से 18 दिसंबर तक प्रतिदिन बरेली के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगा। प्रेम प्रवाहिनी रथ के माध्यम से भगवान श्री सत्य साईं बाबा के सुविचारों के साथ-साथ दिव्य प्रेम, मानवता, सेवा और सौहार्द का शाश्वत संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। रथ के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं और अनुयायियों में विशेष उत्साह है। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए आयोजन से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को देदी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...