सहारनपुर, दिसम्बर 3 -- श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी दिव्य प्रेम की रथ यात्रा दूसरे दिन आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ आगे बढ़ी। बुधवार सुबह रथ यात्रा का शुभारम्भ प्राण, ओमकारम्, सुप्रभातम और नगर संकीर्तन के मधुर स्वरूप के बीच हुआ। यात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर दिव्य रथ का स्वागत किया। शोभायात्रा में कैडेट्स ने भी अनुशासन और ऊर्जा के साथ सहभागिता की। प्रातःकालीन भजन से आरंभ हुई दिव्य रथ यात्रा सतयुग आश्रम मॉडल इंटर कॉलेज परिसर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, कचहरी रोड, रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, अम्बाला रोड और नकुड़ रोड होती हुई पूजा एनक्लेव पहुंची। दोपहर बाद रथ यात्रा सरसावा, शाहजहांपुर और यमुना घाट के लिए रवाना हुई, जहां भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। देर शाम रथ पुनः पूजा एनक्लेव लौट आया और कार्यक्रम का ...