मऊ, नवम्बर 16 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चकऊथ स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर होने वाले श्री संकट मोचन मारूत नंदन महायज्ञ के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं ने कलश शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली। पीत वस्त्रधारी युवतियों ने सिर पर कलश धारण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण राममय हो उठा था। कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर हासापुर, सरफोरा, रोशनपुर, सूरजपुर होते हुए बड़का द्वार से सरयू तट पर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने विधि विधान से कलश में सरयू का जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा नाथबाबा, देइया माई स्थान से होते हुए श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची। यहां विद्वतजनों ने मंत्रोचार के बीच कलश की स्थाना कराई। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में धार्मिक गीतों की भक्ति धुन गूंजती रही। सैकड़ों की संख्या में युवतियों न...