सिमडेगा, मार्च 18 -- जलडेगा, प्रतिनिधि।श्री श्‍याम सेवा मित्र मंडल के द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्‍यालय में श्री श्‍याम वार्षिक महोत्‍सव का आयोजन हुआ। मौके पर पंच देवालय मंदिर में श्‍याम बाबा का भव्‍य दरबार सजाया गया था। सोमवार की सुबह श्‍याम भक्‍तों के द्वारा निशान यात्रा निकाली गई। इसके बाद शाम में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें बाहर से आए कलाकार अमरेश झा, जुगल दरबार, तत्‍सा गुप्‍ता के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्‍तुती कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित गोयल, दिनेश साहू, निखिल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल,राकेश कुमार, संजय अग्रवाल आदि का योगदान रहा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...