हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। पुराना बस पड़ाव के अंदर स्थित प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्री श्री 108 राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ का कार्यक्रम दिनांक 5 मार्च से शुरुआत की जाएगी जिसमें प्रायश्चित जल यात्रा, पंचांग पूजन, नांदी श्राद्ध, मंडप प्रवेश, संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 6 मार्च को दैनिक वेदी पूजन, पारायण पाठ, संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। वही 7 मार्च दिन शुक्रवार को दैनिक वेदी पूजन, अग्नि स्थापन, पारायण पाठ, जिलाअधिवास, संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। 8 मार्च शनिवार को दैनिक वेदी पूजन, पारायण पाठ, अधिवास-पुष्पस्धिवास, फलअधिवास, घृताधीवास, मिष्ठानाधीवास, संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। वही 9 मार्च को दैनिक वेदी पूजन,...