साहिबगंज, फरवरी 22 -- तालझारी। महाशिवरात्रि पर महाराजपुर मोती झरना स्थित मोती नाथ मंदिर में गंगा तट पर श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ का आयोजन होगा। मौके पर 5001 कन्या कलश शोभा यात्रा निकालेंगी। मोती झरना में बाहर से आने वाले शिव भक्तों की परेशानी न हो इसे लेकर कमेटी की ओर से बिजली, पानी व सड़क की साफ सफाई की जा रही है । मौके पर स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है । मोती झरना में 26 व 27 फरवरी को हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचकर मोती नाथ बाबा का दर्शन कर शिवलिंग में जलाभिषेक करेंगे। मोती झरना विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने बताया कि मोती झरना मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...