बांका, अक्टूबर 9 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज हाट बाजार परिसर स्थित श्री श्री 108 काली मंदिर की महिमा अपरम्पार है। लोगों की आस्था है कि मां काली की कृपा से बाजार वासियों को कभी भी आपदा - विपदा जैसी किसी संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। मां भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री की पूजा अर्चना करके भक्तों की मनोरथ सिद्ध हो रही है। बाजार में दुकानदारों की दिन - दूनी व रात - चौगुनी वृद्धि हो रही है। मेंढपति सुमंत चौधरी ने बताया कि मंदिर की स्थापना की तारीख किसी को भी पता नहीं है। बताया कि सैंकड़ों वर्षों से मां काली भगवती की पूजा - अर्चना धूमधाम से की जा रही है। कार्तिक मास में प्रतिमा स्थापित कर मेला का भव्य आयोजन होता है। मंदिर के पंडित सुबोध झा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराई जाती है। दीपावली में सैंकड़ों दीपों से मंदिर को...