चतरा, जून 27 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी चट्टी में श्री श्री 1008 नैना योगनी देवी धाम श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण वार्षिकोत्सव ज्ञान महायज्ञ का आयोजन को लेकर कलश सह शोभायात्रा निकाली गई। कलश सह शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं कुंवारी कन्याओं नें भाग लिया। कलश सह शोभायात्रा यज्ञ मंडप से निकलकर इटखोरी समेत अन्य गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तरवाहिनी नदी में यज्ञाचार्य प्रमोद तिवारी कैलाश पांडये समेत अन्य ब्राम्हणों नें विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया। इसके पश्चात पुन: कलश सह शोभायात्रा भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पहुची। जहां कलश को स्थापित कर कलश व्रतियों का उपवास शर्बत पिलाकर किया तुड़वाया गया । यजमान के रूप में प्रभु दांगी, मुन्ना सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान अतिथि...