हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड शासन ने हैड़ाखान मंदिर समिति और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मानते हुए कठघरिया से काठगोदाम बायपास मार्ग का नाम श्री श्री 1008 बाबा हैड़ाखान मार्ग रखने का आदेश जारी कर दिया है। शासन के इस फैसले से क्षेत्रवासी उत्साहित हैं। विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 28 अगस्त को इस मार्ग का नामकरण करने की घोषणा की थी, जिसे अब शासनादेश जारी कर मूर्त रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मार्ग के लिए प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर जिलाधिकारी को आगे की कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। जल्द ही इस मार्ग का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। स्थानीय लोगों और हैड़ाखान मंदिर समिति ने कहा कि यह निर्णय न केवल आस्था का स...