चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- चक्रधरपुर। श्री श्री हिंद पूजा समिति चक्रधरपुर की और से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 80 छात्र छात्राएं शामिल होकर चित्रांकन में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संचालन में पूजा समिति का सराहनीय भूमिका रही। श्री श्री हिंद पूजा समिति का पंडाल का रविवार को उद्घाटन हो गया है। यहाँ पिछले कई वर्षों से छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता के आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...