चाईबासा, सितम्बर 5 -- चाईबासा। चाईबासा की श्री श्री सनातन दुर्गा पूजा समिति, मेरी टोला पिछले 80 वर्षों (1946)से दुर्गा पूजा का आयोजन करती आ रही है । इस वर्ष पंडाल का भूमि पूजन पंडित शशि पाण्डेय द्वारा शुक्रवार को कराया गया। भूमि पूजन मेरी टोला दुर्गा पूजा के मुख्य संरक्षक राजीव विश्वकर्मा उर्फ लड्डू के हाथों कराया गया।भूमि पूजन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस बार मॉडल पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, जो लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगा। समारोह में समिति के अध्यक्ष राजू यादव, संरक्षक नवल कच्छप ,धर्मा लकड़ा,बसंत यादव, उपाध्यक्ष अन्नू यादव ,डोमा मिंज, सचिव कृष्ण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रवि साव, मार्गदर्शक रणविजय सिंह, हरिनारायण,राजेंद्र जायसवाल, सनचू तिर्की समिति के सदस्य गण रिंकू गुप्ता,प्रेम लकड़ा,जयंत कुमार,राजेंद्र लकड़ा...